आगरा: कमिश्नरेट आगरा में पुलिसकर्मियों की बेलगाम होती प्रवृत्ति और रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है। कागारौल थाना के एक अंडर ट्रेनी दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दरोगा 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुआ है।
see Video:
रिश्वत लेते रंगे हाथ कैद, पीड़ित ने खुद बनाई वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा अपने कमरे में पीड़ित से रिश्वत की रकम ले रहा है। वीडियो में ₹500, ₹200 और ₹100 की गड्डियां साफ दिखाई दे रही हैं, जिनकी कुल रकम ₹80 हजार बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित ने खुद ही इस रिश्वतखोरी को बेनकाब करने के लिए वीडियो बनाया था, क्योंकि उस पर नाजायज दबाव डालकर रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
यह मामला एक जमीन से जुड़े मुकदमे से संबंधित बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि दरोगा ने एक दिन पहले उसे बुरी तरह धमकाया था और साफ कहा था कि रकम लेकर ही उससे मिलने आए। जब पीड़ित रकम लेकर पहुंचा, तो दरोगा ने खुद अपने हाथों से रिश्वत की रकम लेकर रख ली।
लगातार चर्चाओं में कागारौल थाना
कागारौल थाना, जो राजस्थान की सीमा से सटा है, अवैध खनन से भरे वाहनों के आवागमन के लिए जाना जाता है। आरोप है कि यह अवैध खनन पुलिस की कमाई का एक बड़ा जरिया है। हाल ही में हुए कुछ घटनाक्रमों में भी कागारौल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ चुके हैं। अब इस ट्रेनी दरोगा के रिश्वतखोरी के प्रकरण ने एक बार फिर थाने और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

