नरेंद्र वशिष्ठ
फ़िरोज़ाबाद (जसराना)। थाना जसराना में दर्ज पत्नी को छत से फेंकने एवं दहेज मांगने के आरोपी पति को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीडिता के पिता ने जुलाई में मामला दर्ज कराया था।
थाना जसराना के गांव बदनपुर निवासी रामचंद ने थाना खैरगढ़ के गांव स्यावरी निवासी अपनी पुत्री के पति राजकुमार एवं अन्य ससुरालियों के खिलाफ 30 जुलाई 2023 को मामला दर्ज कराया था। पति के साथ अन्य ससुरालियों पर दहेज मांगने एवं दहेज की पूर्ति न करने पर छत से फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।
बृहस्पतिवार को थाना जसराना के प्रभारी सचिन कुमार को मुखबिर को सूचना मिली के आरोपी राजकुमार जाजूमई चौराहा के पास खडा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया जानलेवा हमला एव दहेज उत्पीडन के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।