बुजुर्गों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं…. इं. राही

Sumit Garg
2 Min Read

शिवम गर्ग अग्रभारत,

मैनपुरी ,मैंनपुरी नगर के जेल रोड स्थिति वृद्धाश्रम में दीपावली के त्यौहार पर बुजुर्गों को खाना नगला अनूप करहल निवासी जयगुरुदेव यादव ने अपने परिवार एवं संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं. धर्मवीर सिंह राही की उपस्थिति में खिलाया । साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना उक्त कार्यक्रम से बुजुर्गों के चेहरे पर ख़ुशी देखी गयी । इंजीनियर राही ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर बुजुर्ग की इस उम्र में एक ही इच्छा होती है कि वह अपने परिवार के साथ त्यौहार मनायें लेकिन दुर्भाग्य है उन संतानों का जिनके माँ-बाप बृध्दाश्रम में जीवन का आख़िरी पड़ाव बिता रहे हैं उनके मुरझाए चेहरों पर मुस्कान लाना संवेदना फाउंडेशन परिवार का संकल्प है इनके पैरों में ही वास्तविक स्वर्ग है जयगुरुदेव यादव के प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाएं कम है इनसे हर व्यक्ति को प्रेरणा लेने की जरूरत है । या यूं कहें कि
बुजुर्गों की छत्रछाया से घरों में प्यार मिलता है-
पुरातन रीति-रस्मों से नया अधिकार मिलता है..!
उपेक्षित हो नहीं कोई कभी ऑसू नहीं निकले-
माँ-बाप से ही बच्चों को सही संस्कार मिलता हैं..!!
इस अवसर पर शान्ति देवी यादव, जयगुरुदेव यादव, कैलाश कठेरिया, विजय कठेरिया, मनोज यादव प्रधान, रोहित यादव, संतराम, शिवानी यादव, प्रीति यादव,मोहित कुमार, अजय कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे ।

See also  प्रयागराज से अतीक अहमद का गुर्गा अतिन जफर गिरफ्तार, बरेली पुलिस लेकर पहुंची
See also  Mainpuri News: आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा पुष्टाहार वितरण ना करने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment