फतेहपुर सीकरी: आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव ओलेंडा में मंगलवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी कर ली। घटना के वक्त घर में महिला अकेली थी। महिला की चीख-पुकार सुनकर चोर मौके से फरार हो गए।
राजकुमार के पंजाब जाने के बाद हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, ग्राम ओलेंडा निवासी राजकुमार मंगलवार शाम को काम के सिलसिले में पंजाब गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी शिल्पी अकेली थीं। रात के समय, चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और सीधे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया।
लाखों का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी
चोर अलमारी में रखे पचास हजार नकद रुपये, सोने की टॉप्स, झुमकी, अंगूठी, चूड़ी के साथ-साथ चांदी की कॉन्धनी और आठ सिक्के सहित अन्य कीमती सामान लेकर चंपत हो गए। जब शिल्पी को चोरी का पता चला, तो उन्होंने चीख-पुकार मचाई। उनकी आवाज सुनकर चोर मौके से भाग निकले।
पीड़ित महिला शिल्पी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।