आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा बटेश्वर दौरे पर आ रहे हैं। जिनका मिनट 2 मिनट कार्यक्रम तय हो गया है जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का राजकीय वायुयान 11:45 पर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा । इसके बाद खेरिया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर 11.50 पर उड़ान भरने के साथ ही 12:10 पर बटेश्वर हेलीपैड पर पहुंचेगा ।
12.15 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री 1:00 बजे तक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे । इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्री कृष्ण के स्वरूपों को हेलीकॉप्टर के द्वारा फीता काटकर रवाना करने के साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे ।
इस मौके पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटकों के लिए बटेश्वर धाम से लेकर आगरा ताजमहल लाल किला और मथुरा वृंदावन के लिए हवाई सफर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा ।
अलावा इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 105 करोड रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे । इन कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1:35 पर खेरिया एयरपोर्ट से देहरादून के लिए राजकीय वायुयान से उड़ान भरेंगे ।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।