माता जिनको याद करें वह लोग निराले होते हैं; अलीगंज में देवी जागरण का आयोजन

Arjun Singh
2 Min Read

एटा (अलीगंज) :  नवमी के मौके पर माता काली मंदिर में आयोजित विशाल देवी जागरण में भक्तों ने रातभर माता की भक्ति में झूमते हुए आनंद लिया। इस जागरण का आयोजन शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भाग लिया।

जागरण का शुभारंभ विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मुख्य संयोजक दिनेश चंद्र गुप्ता, पूर्व चेयरमैन बृजेश गुप्ता राजू एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां की जोत जलाकर किया गया।

कासगंज की डॉली आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने अशोक शर्मा, रागिनी शर्मा, मानसी द्विवेदी, और सत्य कुशवाह जैसे कलाकारों के माध्यम से भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। खासतौर पर रागिनी शर्मा का गाना “माता जिनको याद करें वह लोग निराले होते हैं” भक्तों के दिलों को छू गया।

See also  मुर्दे के नाम जमीन! अलीगंज तहसील का गजब कारनामा! 20 साल पहले हुई थी मृत्यु

जागरण के दौरान पवन आर्ट ग्रुप अलीगढ़ और बरेली झांकी ग्रुप ने भी आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिनकी कलाकारी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रामपूत गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, कुंवरपाल सिंह तोमर, अनुराग गुप्ता, रजनेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, सोहित बाबू, राजीव कुमार सक्सेना, मनोज गुप्ता, दीपक गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, विनय कुमार, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, हरीशंकर कौशल, अंशुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, राजेश्वरी, कांती देवी, रजनी गोस्वामी, मुन्नी देवी, सौरभ गुप्ता, शेर गुप्ता, शौर्य गुप्ता, एकांश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, चंदन गुप्ता, अंकित गुप्ता, गोविन्द गुप्ता सहित बडी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। भक्तों ने माता के प्रति अपनी भक्ति का इजहार करते हुए रातभर झूमते रहे, जिससे मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा।

See also  शैक्षिक नवाचार पर डायट मेरठ में पुरातन छात्रों की कार्यशाला

इस प्रकार, माता काली के प्रति श्रद्धा और भक्ति का यह आयोजन यादगार बन गया, जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर नवरात्रि का उत्सव मनाया।

 

See also  अटल आवासीय विद्यालय में मंत्री ने लगाई क्लास, बच्चों से पूछे पहाड़े, संस्कृत के शब्दार्थ, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के भी नाम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement