पावर ग्रिड कार्पोरेशन ने किया जिला प्रशासन के साथ समझौता
मैनपुरी,पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के मध्य पावर ग्रिड कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जनपद के 384 परिषदीय विद्यालयों के लिए डेक्स बेंच प्रदान किए जाने हेतु समझौता, ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का अभिनंदन करते हुए कहा कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन जनपद के 384 विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध करा रहा है, फर्नीचर से बच्चों को बैठने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, कुछ समय पूर्व विद्यालय में बैठने के लिए टाट-पट्टी नहीं होती थी, विद्यालय में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता भी नहीं थी लेकिन आज परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर बदली है, सभी विद्यालय 19 पैरामीटर्स से संतृप्त हो चुके हैं, शिक्षक भी नियमित रूप से समय से उपस्थित होकर बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, आज प्रदेश के परिषदीय विद्यालय काफी बेहतर स्थिति में है, आज प्राइमरी स्कूल के कॉन्वेंट स्कूलों की बराबरी पर खड़े हैं। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि यह क्षण जनपद के लिए गौरव का पल है, आज प्राथमिक विद्यालयों को फर्नीचर की सौगात मिल रही है। उन्होने कहा कि आज सरकार और सरकार के नुमाइंदे इस बात की फिक कर रहे हैं कि किस प्रकार इस प्रदेश को विकास के शिखर पर पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि विकास की कल्पना तभी की जा सकती है जब हमारे देश के भविष्य बच्चे शिक्षित हो, बच्चे तभी शिक्षित होंगे जब विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता होगी। उन्होने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे ही इस देश के भविष्य हैं और यही बच्चे आगे चलकर देश, समाज को विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि किसी भी समाज, देश, प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार बेहद जरूरी है, लोगों की आय में वृद्धि के साथ रोजगार के अवसर की उपलब्धता महत्वपूर्ण है, घिरोर क्षेत्र में पावर ग्रिड द्वारा स्थापित कराये जा रहे विद्युत सब सेंटर के निर्माण के पश्चात व्यवसायिक गतिविधियों में बढोत्तरी होगी, निश्चित रूप से वहां के लागों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे और वह विकास के पथ पर अग्रसर होंगे। कार्यपालक निदेशक युगेश कुमार दीक्षित ने कहा कि जिलाधिकारी की मांग पर मैनपुरी के प्राइमरी विद्यालयों की आवश्यकता को देखते हुए सी.एस.आर. निधि से लगभग 05 करोड़ की लागत से 384 विद्यालयों में 11106 फर्नीचर सैट उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे जनपद के 33 हजार 318 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कहा कि कि पावर ग्रिड द्वारा प्रदेश में रू. 250 करोड़ का सी.एस.आर. पर व्यय किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने बताया कि आज पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन के मध्य विद्यालयों के लिए डेस्क-बेंच प्रदान किए जाने हेतु किए गए समझोते के अंतर्गत विकास खंड जागीर के फर्नीचर विहीन 72, विकास खंड मैनपुरी के 28, विकास खंड कराहल के 40, विकास खंड कुरावली के 36, विकास खंड सुल्तानगंज के 49, विकास खंड घिरोर के 46, विकास खंड बरनाहल के 20 एवं विकास खंड बेवर के 60 विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराये जाएगें, डेक्स-बेंच उपलब्ध होने पर जिले के समस्त परिषदीय विद्यालय फर्नीचर पैरामीटर्स से संतृप्त होंगे।
वरिष्ठ महाप्रबन्धक घिरोर पी.पी. राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी घिरोर प्रसून कश्यप, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला कार्यकम अधिकारी हृदय नारायण के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, देवेन्द्र कुमार यादव एड., अरविन्द तोमर, विशम्भर तिवारी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबन्धक जन सम्पर्क नीरज पाण्डेय ने किया।