हेपेटाइटिस बी एवं सी का बढ़ता प्रसार चिंता का विषय
एस एन मेडिकल कालेज मेडिसिन विभाग ने किया था आयोजन
आगरा । सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज, आगरा के मेडिसिन विभाग द्वारा नेशनल वायरल कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत मेडिकल ऑफिसर की तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ एल0टी0-4 मेडिसिन विभाग मे आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के मेडिकल ऑफिसर ने प्रतिभाग किया।
एनवीएचसीपी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, क्योंकि हेपेटाइटिस बी एवं सी का प्रसार बढ़ता जा रहा है, जो एक चिंता का विषय है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी के रोगियों को निशुल्क जाँच एवं उपचार उपलब्ध करवाना है।
इस विषय में सरोजिनी नायडू मेडिकल कालेज आगरा के मेडिसिन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन डा. विनीत चौहान, आचार्य डा. आशीष गौतम, आचार्य डा. प्रशान्त प्रकाश, डा. सूर्य कमल, डा. आरती अग्रवाल ने प्रशिक्षुकों को हेपेटाइटिस के इलाज से जुड़ी विभिन्न विधाओं से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में प्राचार्य व विभागाध्यक्ष डा. मृदुल चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम का संचालन नोडल ऑफीसर एन०वी०एच०सी०पी० डा० सूर्यकमल वर्मा – असिस्टेंट प्रोफेसर, नोडल आफीसर – लैब (एस.आर.एल.) डा. अजीत सिंह चाहर, डा. आरती अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर, को-नोडल ऑफीसर डा. राघव सिंघल असिस्टेंट प्रोफेसर डी.एम. गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट द्वारा किया गया।