मथुरा : मथुरा के थाना सुरीर पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन गोवधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचे, कारतूस, छुरी, गंडासा, रस्सी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, थाना सुरीर क्षेत्र के ग्राम भदनवारा के जंगल में 15 जनवरी को गोकशी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इन अभियुक्तों की पहचान सलीम पुत्र जमील, गुलजार पुत्र साबू और फैजान पुत्र सद्दाम के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों अभियुक्त खायरा नहर पुल पर मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन तीनों को घेर लिया। इस दौरान इन तीनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में तीनों अभियुक्त घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से दो तमंचे, चार खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, चार छुरी, दो गंडासा, तीन रस्सी के टुकड़े, तीन सिरिंज मय निडिल व दवाई (बेहोशी की), चार प्लास्टिक की बोरी, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि ये अभियुक्त पहले से ही गोवध में लिप्त थे। वे गोवध कर उसका मांस बेचते थे। पुलिस इनकी अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रही है।
कार्यवाही को अंजाम देने वाली संयुक्त टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सुरीर प्रमेन्द्र कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा, एसआई सर्विलांस सेल विकास शर्मा, एसआई विनोद कुमार, एसआई अमित कुमार, एसआई प्रेमपाल सिंह तथा एसआई नरेन्द्र सिंह आदि थे।