सीकरी में पर्यटक युवक गायब, तीन घंटे बाद पुलिस ने खोजा

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : सीकरी स्मारकों का अवलोकन करने आए अमरोहा निवासी युवक अपसम पुत्र फैजुम रहमान अपने परिजनों से नाराज होकर गायब हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खोज निकाला।

जानकारी के मुताबिक, अपसम अपने परिवार के साथ सुबह आठ बजे सीकरी स्मारकों का अवलोकन करने आया था। बादशाही गेट पर युवक अपने परिजनों से बिछड़ गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने युवक की खोज में पुलिस टीमें लगाईं। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पुलिस टीम ने युवक को रूपवास मार्ग पर खेड़ाजाट के निकट पाया। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

See also  UP: दम घुटने से परिवार में पांच की मौत, बंद घर में दम तोड़ रहे थे लोग, गांववालों को भनक तक नहीं; पड़ोसी रहे अनजान

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपसम पारिवारिक कारणों से नाराज होकर चला गया था। युवक के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

See also  कल्याणम फाउंडेशन ने पितृपक्ष के अवसर पर केंद्रीय कारागार आगरा में कैदियों को चश्मे वितरित किए
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement