सीकरी में पर्यटक युवक गायब, तीन घंटे बाद पुलिस ने खोजा

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) : सीकरी स्मारकों का अवलोकन करने आए अमरोहा निवासी युवक अपसम पुत्र फैजुम रहमान अपने परिजनों से नाराज होकर गायब हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खोज निकाला।

जानकारी के मुताबिक, अपसम अपने परिवार के साथ सुबह आठ बजे सीकरी स्मारकों का अवलोकन करने आया था। बादशाही गेट पर युवक अपने परिजनों से बिछड़ गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने युवक की खोज में पुलिस टीमें लगाईं। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पुलिस टीम ने युवक को रूपवास मार्ग पर खेड़ाजाट के निकट पाया। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

See also  राजकोट: सातवीं शादी के बाद भी नहीं सुधरा पति, पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप | Domestic Violence in Gujarat

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपसम पारिवारिक कारणों से नाराज होकर चला गया था। युवक के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

See also  बिहार के एसपी की अनूठी आस्था: 36 घंटे तक निर्जला व्रत, आईएएस-आईपीएस दंपती हो रहे वायरल
Share This Article
Leave a comment