स्मारक देखे बिना वापिस लौटा पर्यटकों का दल
आगरा(फतेहपुर सीकरी) हैरिटेज सिटी का दर्जा प्राप्त फतेहपुर सीकरी में आज सुबह स्मारक घूमने आते पर्यटकों का दल स्मारक देखे बिना वापिस लौट गया। दल में शामिल महिला सदस्य के घायल होने के बाद पूरा दल मायूस हो गया, असहज स्थिति होने पर उन्होंने लौटना ही उचित समझा।
बताया जाता है कि नीदरलैंड के पर्यटकों का एक दल कार से फतेहपुर सीकरी पहुंचा था। गुलिस्तां टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में एडीए एवं पर्यटन विभाग द्वारा विकसित पाथवे से ठोकर लगने के कारण महिला सदस्य के पैर में चोट लग गई। मौके पर महिला दर्द से कराहती हुई मौके पर ही गिर पड़ी। उसके पैर से खून बहने लगा। स्थानीय दुकानदारों ने मौके पर दौड़कर उसे राहत प्रदान करने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य होने पर पर्यटक दल अपनी कार से वापिस लौट गया। बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक के साथ घटना होने के बावजूद मौके पर कोई भी अधिकारी या अन्य कर्मी नहीं पहुंचा। स्थानीय दुकानदारों द्वारा सहायता प्रदान करने पर पर्यटक दल द्वारा आभार जताया गया।