आगरा (किरावली) । स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा घर तिरंगा अभियान हेतु किए गए आह्वान का असर चारों तरफ दिखने लगा है। जनमानस को देशभक्ति से ओतप्रोत करने हेतु निजी और सरकारी संस्थान पूर्ण तन्मयता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में रविवार को किरावली के आदर्श रेलवे स्टेशन पर समस्त स्टेशन स्टाफ के सहयोग से आयोजित तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ चेयरमैन प्रवीना सिंह ने झंडी दिखाकर किया। इस दौरान मार्ग में महात्मा गांधी और चौधरी चरण सिंह व डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर नमन करते हुए पूरे कस्बे में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान पूरा मार्ग देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि यह आजादी का पर्व हमारी अमूल्य विरासत है। असंख्य महान विभूतियों ने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए बलिदान दिया था। यह राष्ट्र उनका सदैव ऋणी रहेगा। हमारा कर्तव्य है कि राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान अर्पित करें। इस मौके पर स्टेशन मास्टर राहुल शर्मा, पूर्व स्टेशन मास्टर यामेंद्र खान, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिजीत सिंह इंदौलिया, प्रेम सिंह इंदौलिया, गीतम सिंह, आरके इंदौलिया, पवन इंदौलिया विनोद , गंगाराम माहौर, प्रमोद गुप्ता, लक्ष्मीकांत शुक्ला, दानिश कुरैशी, राहुल, तनुजसिंघल, सहीदो, डोरीलाल, पप्पू लंबरदार, होलू पहलवान, ताराचंद इंदौलिया , अजयपाल सिंह, मनीष इंदौलिया, राहुल डागुर आदि थे।