अछनेरा मंडी समिति के व्यापारी संगठन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मंडी बंद रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जताया रोष

3 Min Read

किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर रोड स्थित अनाज मंडी समिति के दो दर्जन से अधिक व्यापारी संगठन ने शनिवार को पुलिस आयुक्त रविंद्र जे गौड़ को ज्ञापन सौंप कर मंडी समिति से निरंतर हुई चोरियों का जल्द ही खुलासे की मांग की है। ट्रैक्टर ट्राली और सरसों चोरी के संबंध में अछनेरा पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से असंतुष्टि जताते हुए पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कहा है कि 19 अप्रैल को मंडी में अनाज बेचने आए किसान का ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गया जिसके संबंध में तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देकर तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस की लापरवाही से चोर भागने में सफल हुए हैं। उसके उपरांत भी चोरों के हौसले बुलंद रहे 21 अप्रैल को गल्ला मंडी के अंदर से लगभग 30 बोरियां अनाज की चोरी हो गई। उसके बाद भी क्षेत्रीय पुलिस का चोरों को तनिक भी भय नहीं था।25 अप्रैल को गल्ला मंडी के अंदर से 14 .50 टन सरसों लोड ट्रैक्टर ट्राली को चोरों द्वारा पार कर दिया गया। व्यापारियों की सक्रियता और पुलिस के सहयोग से 25 अप्रैल को चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने के साथ साथ चोरी की गई सरसों को बेचना भी एक व्यापारी द्वारा स्वीकार लिया गया। लेकिन अछनेरा पुलिस ने चोरी का आरोप एक ही चोर पर थोप कर मामले को शांत कर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया है। जबकि ट्रैक्टर ट्राली के साथ पांच लाख का माल चोरी हुआ था।अछनेरा पुलिस ने 95 हजार रूपए की बरामदी दिखाई है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए व्यापारियों ने मंडी परिषद को बंद रखकर रोष जाहिर किया है। शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री और शनिवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच कर जल्द ही मामलों के खुलासे की मांग की है। पुलिस आयुक्त ने व्यापारी संगठन को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शनिवार की अपराह्न एसीपी पूनम सिरोही और एसडीएम किरावली द्वारा मंडी समिति पहुंचकर व्यापारियों से आगामी दस मई तक चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है। व्यापारियों ने एसीपी और उपजिलाधिकारी किरावली के आश्वासन पर कल से गल्ला मंडी खोलने पर सहमति जताई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version