मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना महावन क्षेत्र में माइलस्टोन 115 के पास आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने भेड़ों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया और उसमें भरी भेड़ें बुरी तरह से बिखर गईं। इस हादसे में 15 भेड़ों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें ड्राइवर फंस गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से केबिन को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खानपुर चौकी प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से घायल मुवीन और ट्रक ड्राइवर सोहेल को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुवीन मथुरा के थाना शेरगढ़ का रहने वाला है और वह इंदौर से भेड़-बकरी लेकर अपने गांव जा रहा था। बरेली निवासी ट्रक ड्राइवर सोहेल की भी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।