झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी। देश में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को देखते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के आदेशानुसार, झाँसी स्थित ग्राम रक्सा (बबीना विकासखंड) के पंचायत भवन में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक चीफ वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा ने ग्रामीण जनों को एकत्रित कर यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई।
प्रगति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “हमें मानव जीवन एक ही बार प्राप्त होता है। यदि हम अपने जीवन को नियम-संयम से बांधें तो हम भी सुरक्षित रहेंगे और हमारा परिवार भी सुरक्षित होगा। हमें चालान के डर से नहीं, वरन यमराज के डर से यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए।” उन्होंने जोर दिया कि लोग नियमों को जानते तो हैं, पर मानते नहीं, जो सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण है।
इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, समाजसेवी जयदेव पुरोहित, ग्राम प्रधान राजेंद्र राजपूत, जितेंद्र परमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं को कम करना है।