- चक्की वाले पार्क में महाशिवरात्रि पर हुआ खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन
- सैकड़ों लोग रहे कीर्तन में शामिल
विवेक अग्रवाल
आगरा। महाशिवरात्रि के उपलक्ष में ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित चक्की वाले पार्क में बाबा भोलेनाथ के महा श्रंगार का आयोजन किया गया इस मौके पर झांकियां भी निकाली गई साथ ही रात को खाटू श्याम के कीर्तन ओं का दरबार भी सजा इस दौरान सैकड़ों लोग कीर्तन में शामिल हुए और उन्होंने प्रसाद प्राप्त किया।
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए हैं वहीं जगह-जगह पर कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया इसी क्रम में ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित बी ब्लॉक चक्कीवाला पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि सुबह से देर रात तक चला सुबह के समय भोलेनाथ का श्रंगार किया गया जिसके बाद आरती का आयोजन किया और प्रसाद वितरित किया गया शाम को खाटू श्याम कीर्तन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
समाजसेवी अमित अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा. इस मौके पर दिनेश चंद्र गर्ग विजय गर्ग राजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।