आगरा(किरावली) जनपद की किरावली तहसील अंतर्गत गांव बाकंदा खास गांव अचानक चर्चाओं के केंद्र में आ गया है। पिछले दिनों से गांव में लगातार हो रहे वीआईपी मूवमेंट से यह गांव आम से खास बन चुका है।
आपको बता दें कि गांव बाकंदा खास निवासी ओमप्रकाश सिसोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया के पिताजी जनक सिंह सिसोदिया के पिताजी का देहांत विगत दिनों हुआ था। उनके निधन के बाद से ही भाजपा एवं संघ के बड़े नेताओं का गांव में तांता लगा हुआ है। बीते दिनों मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे थे। इसी श्रृंखला में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गांव बाकंदा खास पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने दिवंगत जनक सिंह सिसोदिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उनकी स्मृति में समाधि स्थल पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया। उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। हाइवे पर चारों तरफ पुलिस फोर्स मुस्तैदी से तैनात दिखा।
आगरा : किरावली के गांव बाकंदा खास पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख के पिताजी के देहांत पर दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment