अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और इस घटना की कड़ी निंदा करने के लिए अखिल भारतीय सर्व धर्म एकता एवं भाईचारा विचार मंच ने कल, 28 अप्रैल दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे भुजपुरा, अलीगढ़ में सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा और आतंकवाद के पुतला दहन का आयोजन किया है। मंच के अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने यह जानकारी दी।
उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत पूरे देश को दुखी करने वाली है। उन्होंने सभी भारतीयों से इस घटना की एकजुट होकर निंदा करने और आतंकवाद से निपटने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
बाबा फरीद आजाद ने अलीगढ़ बंद का भी आह्वान किया है और बताया कि श्रद्धांजलि सभा के पश्चात भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें सभी लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने अलीगढ़ के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर शहीद हुए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद के साथ नूर अब्बासी, सलमान सलमानी, नवाब अब्बासी, यामीन भाई पहलवान, शमशाद अब्बासी, विशात अली पहलवान, कल्लू मूंछ पहलवान, गुलशेर भाई, अरबाज अब्बाजी, मोहम्मद अरबाज अब्बासी, आमिर मंसूरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कार्यक्रम:
- दिन: सोमवार, 28 अप्रैल
- समय: सुबह 11:00 बजे
- स्थान: भुजपुरा, अलीगढ़
- आयोजन: सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा एवं आतंकवाद का पुतला दहन
- अतिरिक्त: महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन
