- मामले की सूचना पर पहुचे भानु के पदाधिकारी
- थाना पुलिस ने बूथ पर एकत्रित भीड़ को हटाया
आगरा। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली और यातायात नियमो का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस का सोमवार को अमानवीय चेहरा नजर आया। ऑटो चालकों को मामूली बात पर टीएसआई ने जानवरो की तरह पीट दिया। दोनों के गंभीर चोट आयी है। मामले की जानकारी मिलने पर भानु के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। टीएसआई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाने लगी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुच गई। मौके पर एकत्रित भीड़ को पुलिस ने वहाँ से हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी गाँव सौरई खन्दौली ऑटो मे सवारियों को लेकर रामबाग की तरफ जा रहे थे आरोप है कि टेड़ी बगिया चौराहे पर तैनात टीएसआई भजन लाल ने ऑटो रुकवाया जिसके बाद कुछ विवाद हुआ देखते ही देखते टीएसआई भजन लाल ने दिनेश शर्मा को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। टीएसआई के द्वारा ऑटो चालक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसके हाथ पर डंडे के निशान आ गए साथ ही एक हाथ की हड्डी मे भी गंभीर चोट आयी है।
इसके बावजूद टीएसआई का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने दूसरे ऑटो चालक सनी पुत्र सोहन पाल सिंह निवासी पांडव बिहार को रोका और उस पर भी डंडे बरसाए। टीएसआई की पिटाई से दोनों ही ऑटो चालकों को गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रदेश महासचिव पवन समाधिया कार्यकर्ताओ के साथ मौके पर पहुंच गए और ऑटो चालकों की हुई पिटाई का विरोध किया। वही मामले की जानकारी मिलने पर थाना एत्माद्दौला पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने लोगों की भीड़ को वहां से हटाया।
भीड़ को देख निकल गए भजनलाल
प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार टीएसआई भजनलाल पिटाई लगाने के बाद टेड़ी बगिया स्थित पुलिस बूथ पर आकर बैठ गए। वही ऑटो चालकों की पिटाई के बाद अन्य ऑटो चालक और भीड़ एकत्रित होकर पुलिस बूथ पर पहुंच गई। जिसके बाद भजनलाल भीड़ को आता देख वहाँ से पहले ही निकल गए।