आगरा: आगरा में पुलिस की चीता बाइक के दुरुपयोग के मामले में पुलिस कमिश्नर (CP) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एतमौतदौला थाना क्षेत्र में तैनात TSI शैलेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस CP ने बताया कि एतमौतदौला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवक पुलिस की चीता बाइक चलाते हुए पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि बाइक TSI शैलेंद्र सिंह के नाम पर एलॉट थी।
पुलिस ने पाया कि TSI शैलेंद्र सिंह ने बिना अनुमति के बाइक को नाबालिग युवक को दे दी थी। यह एक गंभीर चूक है। इसलिए, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस CP ने कहा कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। TSI शैलेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नाबालिग युवक के खिलाफ भी कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। समिति ने उसे बाल गृह भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस की चीता बाइक का दुरुपयोग
आगरा में पुलिस की चीता बाइक का दुरुपयोग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामलों में पुलिस की चीता बाइक का दुरुपयोग किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी इस तरह की गलती करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Agra News : पहला पति अच्छा नहीं, दूसरा नापसंद, अब तीसरे पति की तलाश
UP News : सब इंस्पेक्टर ट्रेन के सामने कूद गए, पायलट ने रोकी ट्रेन, दरोगा बाल-बाल बचे
आगरा में दो नाबालिगों ने चीता मोबाइल बाइक पर बिना हेलमेट के दौड़ाया, वीडियो वायरल