गैंगरेप का झूंठा कथानकर रचने के दो आरोपी पकड़े, विवेचना में हुआ खुलासा, एक अभियुक्ता भी गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

दीपक शर्मा
अग्रभारत

छटीकरा थाना कोसीकलां पुलिस ने गैंगरेप की झूठा घटना में पीडिता के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को फंसाने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक तीन अलग अलग घटनाओं में वादी पक्ष पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से इस तरह की घटना का कथानक रचा गया था। एक अभियुक्ता सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 14 जनवरी 2023 को गोपालबाग के पास नहर की पटरी पर दिनेश वकील पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी कृष्णा विहार कालौनी कोसीकलां, कृष्ण पुत्र मूलचन्द निवासी फालैन थाना कोसीकलां तथा मूलचन्द पुत्र परमानन्द निवासी फालैन थाना कोसीकलां के द्वारा पीडिता के साथ गैंगरेप का झूठा कथानक रचकर तथा पीडिता के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर न्यायालय से आदेश पारित कराकर थाना कोसीकलां पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना की विवेचना के दौरान पता चला कि पीडिता के पिता का नाम और पता गलत दर्ज कराया गया है। लेखन पंडित को बाईपास तिराहा एनएच-19 से गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्ता को भी गिरफ्तार किया गया है।

See also  सिकरौदा में दो पक्षों में मारपीट, लाठी-डंडे चले और फायरिंग, पांच घायल
See also  आगरा: विधायक बदले, मंत्री बदले, सरकार बदली, पर नहीं बदली बरहन स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment