आगरा में ढाई साल का मासूम लापता: माँ ने लगाया पति पर अपहरण का आरोप, CCTV फुटेज से खुलासा

Laxman Sharma
3 Min Read
आगरा: ढाई साल का मासूम लापता, मां ने पिता पर लगाया अपहरण का आरोप; पुलिस जांच जारी

आगरा: आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ढाई साल का एक मासूम रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। बच्चे की माँ ने अपने पति पर ही मासूम बेटे को अगवा करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर पुलिस चौकी इंदिरापुरम का है, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित माँ कृष्णा ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से अपने पति राहुल चौहान से अलग रह रही है और उनका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। कृष्णा अपने मासूम बेटे के साथ अपने मायके में रह रही थी। बीती 18 जून को रात 8 बजे के करीब, उनका ढाई साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसके पिता राहुल चौहान उसे उठाकर ले गए।

See also  Agra News : रा. बा. गृह (शिशु) में बच्ची की पिटाई संबंधी वायरल वीडियो की जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर कराई जांच

लापता मासूम की मां कृष्णा

माँ कृष्णा ने अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं लगा है। परेशान माँ ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।
इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें पिता राहुल चौहान मासूम को ले जाते हुए स्पष्ट रूप से कैद हुए हैं। यह फुटेज कृष्णा के आरोपों को और पुख्ता करती है।

आरोपी पिता राहुल चौहान थाना शमसाबाद क्षेत्र के गाँव विसेरी का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है।

See also  Mainpuri News: शिक्षण भवन हो या शिक्षा सब खस्ताहाल , कैसे बढ़ेंगे नौनिहाल

यह घटना परिवारिक विवादों के बीच बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर राहुल चौहान और मासूम की तलाश में जुटी हुई है। उम्मीद है कि जल्द ही मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा और इस मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

 

 

 

See also  Agra News : रा. बा. गृह (शिशु) में बच्ची की पिटाई संबंधी वायरल वीडियो की जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर कराई जांच
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement