- सरकार की योजना बेरोजगारों के लिए सराहनीय कार्य- वी.के.शर्मा
- संस्थान से जुड़कर बेरोजगार लें योजनाओं का लाभ- डॉ. संजय शर्मा
राजेश कुमार
आगरा। शुक्रवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय “प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” कार्यशाला का समापन यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ । इस मौके पर जहां एक ओर NSTI कानपुर से आए मुख्य प्रवक्ता वीके शर्मा द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया, वहीं दूसरी ओर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजय शर्मा ने सभी बेरोजगारों से शीघ्र संस्थान से जुड़ने का आव्हान कियाl
प्रशिक्षण के दौरान एन.एस.टी.आई के मुख्य प्रवक्ता वीके शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जो योजना बेरोजगारों को हुनरमंद बनाने के लिए चलाई जा रही है वह वाकई सराहनीय कार्य है । इससे निश्चित ही बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी। उनका कहना था कि प्रशिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह उन बेरोजगारों की ट्रेनिंग के दौरान गुणवत्ता बनाए रखें जिससे कि बेरोजगारों को योजना का लाभ सही प्रकार मिल सके।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी बेरोजगार ट्रेनिंग लेते हैं वह हुनरमंद बनकर योजना का नाम रोशन करते हैं उनका कहना था कि संस्थान कई वर्षों से कार्य करने के साथ ही आज कई प्रदेश के साथ ही जनपदों में ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है । अंत में उन्होंने सभी प्रशिक्षकों के साथ ही कानपुर से आए मुख्य प्रवक्ता का धन्यवाद करते हुए उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस दौरान प्रशिक्षकों में भारी उत्साह दिखाई दिया और वह यह कहती नजर आई कि जो जन शिक्षण संस्थान से जुड़ेगा वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएगा ।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी राम गोपाल बघेल द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान एक ऐसी संस्थान है जहां सरकार की योजना को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया जाता है ।
इस अवसर पर कमल सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी, एन एच अंसारी, रोजी लाल, नवल किशोर ,अमर सिंह, हरीकिशोर प्रवीण देव, सर्वेश बघेल, शिखा पूजा,सरिता, सलोनी,शहनाज, निर्मला, भावना, अंजलि ,सीता, अफसाना, नीतू, पूनम, सीमा, रेनू सोनी, सलोनी, आरती के साथ अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।