जर्जर केबिलों के सहारे चल रही नगर की विद्युत व्यवस्था
मैनपुरी (घिरोर) – बकाया वसूली को लेकर विभाग के द्वारा सख्ती से अभियान चलाया जाता है लेकिन उपभोक्ता को निर्बाध आपूर्ति मिले उसको लेकर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की तत्परता नहीं अपनाई जाती।
वैसे तो पूरे कस्बे की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन जैन गली , अग्रवाल मोहल्ला चौक आदि के लिए विभाग के द्वारा रखा हुआ भुर्जी गली में ट्रांसफार्मर से पोषित उपभोक्ता आए दिन फॉल्ट आदि समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं । लेकिन उनकी समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता। बीती रात साढ़े दस बजे हुए फॉल्ट के बाद बुधवार को दोपहर एक बजे आपूर्ति सुचारू हो सकी।
जैन गली निवासी मनोज जैन ने कहा कि पुरानी केबिलों के सहारे सैकड़ो घरों की व्यवस्था चल रही है। दो-चार दिन बीतने के बाद ही फाल्ट हो जाने से पूरी – पूरी रात बिना बिजली के काटनी पड़ती है जो कि ऐसे ही गर्मी में बहुत ही परेशानी का सबब बनती है । जेई घिरोर रात में तो छोड़िए दिन में भी फोन उठाना उचित नहीं समझते । क्या जेई की जिम्मेदारी केवल बकाया वसूली करने की है । विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को निर्बाध मिले इस ओर वह अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते ।
सुधांशु उपाध्याय ने कहा कि जब भी फॉल्ट होकर केबिल टूटती है तो हमेशा इन केबलों को बदलने की बात कही जाती है लेकिन मरम्मत के बाद विभाग द्वारा फिर भुला दिया जाता है । मुख्य बाजार में जुगाड़ के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।
सचिन गुप्ता, रजत जैन, अखिल अग्रवाल , दाऊदयाल वर्मा , राशिद हुसैन , उज्ज्वल अग्रवाल , आदिल राईन, पम्मी जैन , प्रदीप अग्रवाल , पूर्व सभासद मनोज जैन , मोहित गुप्ता , रोहित पांडेय, विकास जैन आदि लोगों ने अधीक्षण अभियंता से केबिलों को बदलवाने की मांग की है ।