अग्र भारत संवाददाता
सिकंदरा। थाना पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑटो में सवारियों के बीच बैठकर चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय महिला गैंग की दो सदस्यों को रुनकता फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 44,600 रुपये बरामद किए।
थाना सिकंदरा क्षेत्र की एक महिला ने 27 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26/27 नवंबर की रात फरह से लौटते समय रुनकता पर दो महिलाएं ऑटो से उतरते हुए उसके गले से मंगलसूत्र का पेंडल तोड़कर ले गई थीं। मामला दर्ज होने पर पुलिस ने टीमों का गठन किया और सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से दोनों महिला आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए गए पेंडल को एक राहगीर को 49,500 रुपये में बेच दिया था, जिसमें से कुछ रुपये खर्च कर दिए और बाकी रकम पुलिस ने बरामद कर ली। एक आरोपी महिला के खिलाफ हरियाणा के पलवल जिले में भी चोरी का पुराना मामला दर्ज है।पुलिस ने बरामद रकम को कब्जे में लेकर दोनों महिलाओं के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
