आगरा: बाह थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई दो सनसनीखेज लूट की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। बाह पुलिस और सर्विलांस पूर्वी की एक संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमपुर तिराहा के पास से दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा है। हालांकि, इस गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
21 और 22 अप्रैल की लूट का खुलासा
पुलिस के अनुसार, पहली घटना 21 अप्रैल को हुई थी, जब रुस्तम नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी को भिंड से छोड़कर वापस लौट रहा था। तभी उगनपुरा मोड़ के नजदीक अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और ₹8,000 नकद लूट लिए।
इसके ठीक अगले दिन, 22 अप्रैल को एक और लूट की वारदात सामने आई। सिरसागंज के रहने वाले बाबी कुमार जब नौरंगी घाट के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने बाबी कुमार पर तमंचे के बट से हमला किया और उनकी पत्नी से चांदी की करधनी, सोने का मंगलसूत्र और सोने के कुंडल लूटकर फरार हो गए।
गिरफ्तार लुटेरे और बरामद माल
पुलिस ने इन दोनों ही लूट के मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आखिरकार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए लुटेरों की पहचान सुमित उर्फ कल्लू यादव, निवासी अतापुर, थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद और अमन पुत्र सतेंद्र उर्फ करू, निवासी प्रहलादपुर, थाना बरनाहर, मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी की करधनी, पीली धातु का एक आभूषण, एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल फोन, ₹1,410 नकद और वह अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल लूट की वारदातों में किया गया था।
दो अभियुक्त अभी भी फरार
पुलिस ने बताया कि इन दोनों लूट की वारदातों में दो अन्य बदमाश भी शामिल थे, जो फिलहाल फरार हैं। इनकी पहचान विकास पुत्र मोहन सिंह, निवासी ततारपुर, थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद और सत्यम पुत्र शिव कुमार, निवासी प्रहलादपुर, थाना बरनाहर, मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस टीमें इन दोनों फरार अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर दिया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस सफलता के साथ, बाह थाना क्षेत्र में हो रही लूट की घटनाओं पर लगाम लगने की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।