शराब के नशे में थे बाइक सवार
अंबेडकर नगर | देर शाम अकबरपुर लखनऊ मार्ग पर कटेहरी बाजार के निकट दो मोटरसाइकिल के आपस में लड़ने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |घटना की सूचना पर पहुंची अहिरौली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया |
घायल व्यक्तियों में एक का संबंध बैजपुर श्रवण क्षेत्र और दूसरे का संबंध प्रतापपुर चमुर्खा से है | बताया जाता है कि सभी बाइक सवार शराब के नशे में थे, जिसकी वजह से संतुलन खोने पर बाइक आपस में टकरा गई |प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया |
फोटो साभार- विकास गुप्ता