एटा। जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रखा के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में थाना कायमगंज के गांव सादीपुर बरझाला के रहने वाले आकाश कश्यप और रंजीत कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में भर्ती कराया गया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर एक-दूसरे को देखकर संभल नहीं पाए, जिससे टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और घायल युवक सड़क पर जा गिरे।
गौरतलब है कि जैथरा क्षेत्र में हाल के दिनों में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाने के कारण सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के प्रति कठोर कदम उठाने की मांग की है।