सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज स्थित वन स्टाप सेंटर का भ्रमण कर वहाँ की कार्यविधियों की जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर झाँसी की केंद्र प्रबंधक प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि आज के समाज को जागरूक कर लोगों को उनके अधिकारों को दिलाने एवं नागरिकों की सहायता करने में समाज कार्य की अत्यंत आवश्यकता है। वन स्टाप सेंटर पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा और देखभाल के माध्यम से उनके सशक्तिकरण के प्रयास कर रहा है । मिशन शक्ति अभियान की सफलता में भी समाज कार्य की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है । विद्यार्थी स्वयं जागरूक हो एवं समुदाय के लोगों को भी जागरूक करें । उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सम्मान, हर नारी की पहचान है , जिसके लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे ।
समाज कार्य विभाग के क्षेत्रीय कार्य समन्वयक डॉ मुहम्मद नईम ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यकर्ता का दायित्व है कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से समुदाय को जोड़ें, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण हो सके एवं लोग सन्तुष्टिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्य सुपरवाइजर श्रीमती गुंजा चतुर्वेदी, वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर अर्चना, काउंसलर प्रियंका, नेहा शर्मा, महिला आरक्षी प्रजेश सिंह, अनीता, विजय देवी, राजेश कुमार एडवोकेट, वैशाली प्रजापति, ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।