एनओसी की आड़ में काट डाले हरे पेड़, हरियाली जमींदोज, संरक्षण और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले बोले, सही हो रहा है कार्य

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

जगन प्रसाद

आगरा। आमतौर पर देखने को मिलता है कि विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में बाधक बन रहे वृक्षों को हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। वृक्षों को हटाकर अपने निमित्त कार्य को आगे बढ़ाने वाले संस्थान अथवा कार्मिक को हटाए जाने वाले वृक्षों का पूरी तरह पुनर्वास का भी जिम्मा संभालना होता है। लेकिन किरावली तहसील क्षेत्र अंतर्गत किरावली में इसके उलट हो रहा है। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण हरियाली पर संकट खड़ा होने लगा है।

गौरतलब है कि आगरा से जयपुर हाइवे स्थित गांव विद्यापुर के मोड़ से थोड़ा आगे पैट्रोल पंप का निर्माण प्रगति पर है। निर्माण में बाधक बन रहे हरे पेड़ों और ट्रीगार्डों को पिछले दिनों जमींदोज कर दिया गया। मौके से हरे पेड़ और ट्रीगार्डों का नामोनिशान मिट चुका था। इस मामले की शिकायत ग्रामीण महेश शर्मा और भूदेव शर्मा द्वारा एसडीएम अनुज नेहरा से की गयी। एसडीएम ने इस मामले में गंभीरता दिखायी, सम्बन्धित वन विभाग के रेंजर को जांच का जिम्मा सौंपकर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। एसडीएम के दिशा निर्देशों पर जिस सक्रियता के साथ वन विभाग को कार्य करना था, वह शायद धूमिल हो रही है।संबंधित अधिकारी से जानकारी करने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र का हवाला दिया गया|

See also  बहू के प्यार में ससुर ने अपने बेटे को उतरा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

वन विभाग को नहीं दिख रहे कटे हरे पेड़ और गायब ट्रीगार्ड

शिकायतकर्ता महेश शर्मा और भूदेव शर्मा ने बताया कि जनहित में हमने पर्यावरण के सजग प्रहरी के दायित्व का निर्वहन करते हुए निर्माणाधीन पैट्रोल पंप स्थल पर जाकर देखा तो ट्रीगार्डों की बीच की सीरीज गायब मिली, लगभग दो दर्जन हरे पेड़ों का भी कोई अता पता नहीं था। उधर वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पैट्रोल पंप संचालक द्वारा एनओसी ली गयी है। ये एनओसी पेड़ काटने और ट्रीगार्डों को हटाने के लिए ली गयी है या पैट्रोल पंप के सामने के हिस्से में आ रही वन विभाग की जमीन को प्रयोग करने की। इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों के पास से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है। उन्हें तो काटे गए हरे पेड़ और गायब ट्रीगार्ड भी नहीं दिख रहे।

See also  उज्जैन, मध्य प्रदेश में 12 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी, खून से लथपथ बच्ची बिना कपड़े भटकती रही
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement