सुल्तान आब्दी
बंगरा, झांसी उत्तर प्रदेश: आज यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा 1739 ) झांसी की बैठक रामराजा जू. हा .स्कूल बंगरा में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक विजय पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंत्री पुष्पेंद्र यादव , आशीष मिश्रा ( जिला कोषाध्यक्ष) , अजेंद्र प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष),गजेन्द्र राजपूत (जिला प्रचार मंत्री) उपस्थित रहे । बैठक में सर्व सम्मति से देवेश हरि को ब्लॉक अध्यक्ष बंगरा एव जितेंद्र गंगेले को ब्लॉक महामंत्री , अरुण प्रताप को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , हरिओम यादव को प्रचार मंत्री , देवेश रावत को लेखाकार चुना गया एवं समस्त कार्यकारिणी ब्लॉक बंगरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई , बैठक में आशीष मिश्रा ने RTE Act से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टी .ई .टी. लागू करने का विरोध किया । वक्ताओं ने बेसिक शिक्षा में फैले भ्रष्टाचार पर विस्तार से चर्चा की एवं अपने अपने अनुभव साझा किए । विजय पटेल जी ने संघठन की विचार धारा एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया कि यूटा के द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान के अंतर्गत अभी तक 300 से अधिक भ्रष्ट कर्मचारी रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जा चुके है व कई भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी यूटा के रडार पर है । उचित समय आने पर इन्हें भी रंगे हाथ रिश्वत लेते जल्द ही गिरफ्तार कराया जाएगा । पुष्पेंद्र यादव मंडल महामंत्री ने कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस तब तक लागू न की जाए जब तक अध्यापक की जायज मांगे पूरी न हो जाए । देवेश हरि ने कहा कि संगठन की स्पष्ट विचारधारा है कि शिक्षक अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे लेकिन किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं सहेंगे । जितेंद्र गंगेले ने कहा कि संगठन की विचारधारा का प्रसार सभी शिक्षकों तक किया जाएगा ।
बैठक में कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तथा सरकारी ऑफिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त किया । बैठक में सर्व , रवि कुशवाहा (ब्लॉक अध्यक्ष मऊरानीपुर),अजय सिंह यादव , अनिल कुशवाहा , अरुण प्रताप सिंह , करन सिंह यादव , हरिओम यादव , अमन राजपूत , देवेश दत्त रावत , गौरव आर्य , आशाराम , लक्ष्मी प्रसाद , संजीव कुमार मिश्रा एवं अन्य शिक्षक साथी भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश अहिरवार जी (हरपुरा) ने किया एवं अंत में देवेश हरि (ब्लॉक अध्यक्ष बंगरा) ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
