खेरागढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण, मंत्री बेबीरानी मौर्य बोलीं- ‘संविधान अमर, कोई नहीं बदल सकता’

4 Min Read
खेरागढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण, मंत्री बेबीरानी मौर्य बोलीं- 'संविधान अमर, कोई नहीं बदल सकता'

खेरागढ़ (आगरा): नगर पंचायत खेरागढ़ के नगला उदैया गांव में संविधान निर्माता डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा और स्थल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य नगर पंचायत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा कराया गया। सोमवार को, डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर, इस नवनिर्मित स्थल का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार की बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य, सांसद राजकुमार चाहर और विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से किया।

चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने अपने नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान नगला उदैया गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और स्थल के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का वादा गांव की जनता से किया था, जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को किसी एक समाज का नहीं, बल्कि सर्व समाज का नेता बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों, गरीबों और समाज के कुचले हुए व्यक्तियों के उत्थान के लिए आजीवन कार्य किया।

मंत्री मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार दलितों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है और भाजपा ने हमेशा बाबा साहब को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों के बारे में सोचती है, तभी आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी दलित महिला हैं और मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को मंत्री बनाया गया है। यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, कोई अन्य दल नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाबा साहब के विचार और कार्य आज भी बेहद प्रासंगिक हैं।

विपक्षी दलों द्वारा संविधान बदलने के राग अलापने पर मंत्री मौर्य ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक हथकंडा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि संविधान अमर है और इसे कोई नहीं बदल सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचतीर्थों के सर्वांगीण विकास को संभव बताया और कहा कि संविधान में बदलाव भाजपा नहीं, बल्कि अन्य दलों की सरकारें करती आई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं को जाति में बांटकर समाज को तोड़ने का कार्य किया जाता है, लेकिन “हम सब एक हैं” और सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए।

सांसद राजकुमार चाहर ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान से ही आज देश चल रहा है। उन्होंने दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने बाबा साहब की जयंती पर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में एसडीएम ऋषि राव, तहसीलदार सतेंद्र कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ कार्यकर्ता पुरुषोत्तम सिकरवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान, ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, जिला मंत्री देवेंद्र वर्मा, महिला जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग, रेलवे सदस्य महेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष कपिल जिंदल, महिला मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग, ईओ मोहम्मद रजा, क्षेत्र के प्रधान और पूर्व प्रधान, सभासद और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version