UP: भाजपा ने शुरू किया आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान

Saurabh Sharma
5 Min Read

विकसित राष्ट्र के निर्माण में हर व्यक्ति की सतत सहभागिता जरूरी- योगेंद्र उपाध्याय

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत जन आकांक्षाओं पर आधारित समाज के प्रत्येक वर्ग की वैचारिक सहभागिता को लेकर विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव संकलन के लिए अभियान का शुभारंभ किया गया है।

Also Read : फतेहपुर सीकरी सांसद राज कुमार चाहर ने लोकसभा चुनाव 2019 में रचा था इतिहास, क्या फिर से दोहराएंगे

सत्तो लाला फूड कोर्ट शाहगंज पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह लोकसभा संयोजक टीएन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में अभियान का शुभारंभ किया।

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने आगरा से एसपी सिंह बघेल तो सीकरी से राजकुमार चाहर को किया रिपीट

See also  झांसी: लुहारी टोल प्लाजा के पास बस और डीसीएम में भीषण टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा के प्रति जो संकल्प लेती है। उसे पूर्ण करती है। इस वजह से संगठन संकल्पों के आधार पर प्राप्त जनादेश सरकार के काम का आधार तय करता है। उन्होंने कहा विपक्षी पार्टियां चुनाव में मेनिफेस्टो जारी करतीं हैं लेकिन केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो चुनाव में संकल्प पत्र प्रस्तुत करती है और संकल्प पत्र को पूरा करने का प्रण लेती है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति की सतत सहभागिता जरूरी है।

Also Read : किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बने यशपाल राणा

इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने कहा विकसित भारत संकल्प पत्र के जरिए केंद्र सरकार सीधे-सीधे जनता से जुड़ेगी। इस अभियान के अंतर्गत एक वाहन जो प्रत्येक विधानसभा में इन पत्रों को डालने के लिए सुझाव पेटिका अपने साथ रखेंगी। हर विधानसभा के प्रमुख स्थलों पर वैन के माध्यम से जनता के सुझावों को आमंत्रित किया जाएगा।

See also  "बड़ा डॉन बनना है", जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण

इस संकल्प पत्र के माध्यम से जनता अपने सुझाव सीधे मोदी सरकार को भेज सकेगी। जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर सरकार अपने संकल्प पत्र के जरिए विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए चुनाव में पार्टी घोषणा करेगी। भानु महाजन ने कहा कितनी ही योजनाएं सरकार द्वारा गरीब कल्याण की चलाई जा रही है जिसका सीधा-सीधा लाभ गरीब जनता को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की हमेशा यही कोशिश रहती है कि प्रत्येक वर्ग के जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार का लाभ बिना भेदभाव के पहुंचे।

9090902024 पर मिस्ड कॉल के जरिए दे सकते हैं सुझाव

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने संकल्प पत्र पर प्रदर्शित नंबर 9090902024 जारी करते हुए बताया कि जन सामान्य भी इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपने सुझाव विकसित राष्ट्र के लिए दे सकता है। सोशल मीडिया के जरिए विकसित भारत संकल्प पर डिजिटल माध्यम से भी सुझाव दे सकते हैं ।

See also  9 वर्षीय बालिका के साथ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास

8 से 10 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान

महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि 15 मार्च तक अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है उसके बाद सुझाव पत्रों को संकल्प पत्र के लिए प्रदेश कमेटी को भेजा जाएगा। 8 से 11 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा संकल्प पत्र में सुझावों के लिए आम जनमानस से लेकर खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं और समाज के अन्य प्रबुद्ध वर्गों से प्रतिष्ठित संस्थानों के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी और संवाद भी किया जाएगा

इनकी रही मौजूदगी

भाजपा महानगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, लोकसभा संयोजक टीएन अग्रवाल, डॉ यादवेंद्र शर्मा, हेमंत भोजवानी, मनोज गर्ग, रश्मि धाकड़, डॉ अलौकिक उपाध्याय, सुशील नौतनानी, कपिल नारायण मिश्रा, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल, विपुल मित्तल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

See also  "बड़ा डॉन बनना है", जानें कौन हैं अतीक-अशरफ के कातिल सनी, लवलेश और अरुण
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement