UP: कार में मिला जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

UP: कार में मिला जला हुआ शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Saurabh Sharma
2 Min Read

मथुरा (दीपक शर्मा) : थाना फरह क्षेत्र के नगला चंद्रभान के पास प्रथम रोड पर नहर की पटरी के किनारे ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक जली कार खड़ी देखी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने फरह पुलिस को दी। सूचना मिलने पर फरह पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी करने लगी तो देखा कार के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक शव बुरी तरह जला हुआ स्थिति में पड़ा था।

कार के अंदर शव को देख फरह पुलिस ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया। फरह से परखम जाने वाले रोड पर स्थित है पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली नगला चंद्रभान यहां से करीब 200 मीटर आगे परखम रोड पर सड़क से 50 मीटर अंदर नहर की पटरी पर जली हुई कार खड़ी थी। ग्रामीण जब सुबह खेतों पर जाने लगे तब उनको यह कार दिखाई दी।

शिनाख्त में जुटी पुलिस, हत्या कर शव को जलाने की आशंका

मौके पर पहुंची फरह पुलिस ने कार और शव के बारे में ग्रामीणों से जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम साक्षय जुटाने में लग गई।

कार और शव इस कदर जल गए थे कि उनमें कुछ बचा ही नहीं। फरह थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। कार में मिले जले शव को देखकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस व्यक्ति की हत्या की गई होगी। उसके बाद मामले को छुपाने के लिए कार सहित जला दिया जिसे शिनाख्त न हो पाए।

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी स्विफ्ट डिजायर है। इस पर यूपी 80 नंबर मिला है। जिससे यह गाड़ी आगरा की लग रही है। जल्द गाड़ी मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment