UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया 

UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को CBI का नोटिस, 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया 

Saurabh Sharma
1 Min Read

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने गवाह के तौर पर तलब किया है। उन्हें कल (29 फरवरी) को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।

अखिलेश यादव को बतौर गवाह पेश होने के लिए कहा गया है। इसका खुलासा उन्होंने खुद ही राजधानी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है।

See also  झांसी: मांगे अनसुनी, टीआरएस/डीजल शाखा कर्मचारियों का विद्युत लोको शेड में प्रदर्शन

सीबीआई की इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अखिलेश यादव अक्सर कहते रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार ने पहले ही सीबीआई क्लब में डाल दिया है और अब भाजपा भी वही काम कर रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा-कांग्रेस के बीच समझौता हुआ है। दोनों दल प्रदेश में गठबंधन में लड़ रहे हैं। सपा ने कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 सीटें दी हैं।

वहीं, भाजपा का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी।

See also  बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement