UP Crime News : हेरोइन बनाने का दिखाया सपना और दो साहिलियों को बनाया हवस का शिकार

Jagannath Prasad
2 Min Read

प्रयागराज। दोस्ती को एक बार फिर से कलंकित करते हुए होटल में पार्टी के लिए बुलाई गई दो सहेलियों को हवस का निवाला बनाते हुए उनके साथ रेप किया गया। इस मामले में यू-टयूबर के अलावा चार अन्य के खिलाफ रेप, मारपीट और छेड़खानी समेत कई अन्य धाराओं में थाने के भीतर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी अपने मोबाइल बंद करके फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले वाराणसी के यूटयूबर सुमित के साथ प्रयागराज में रूम पार्टनर के रूप में रहने वाली दो लड़कियों में से एक युवती की दोस्ती हो गई थी। आरोप है कि लंबे समय तक बातचीत का सिलसिला चलते रहने के बाद पार्टी के बहाने सुमित और उसके दोस्तों ने दोनों सहेलियों को वाराणसी के होटल में ले जाकर दोनों के साथ रेप कर दिया। दोनों लड़कियों ने यूट्यूबर सुमित एवं प्रियांशु के अलावा नीतीश, सम्राट और निकी नाम के लड़कों के खिलाफ रेप, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  कुमार विश्वास को धमकी देने का आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां फिल्मों में काम करने की इच्छुक थी। इसी वजह से उनकी यूट्यूबर सुमित के साथ नजदीकी हो गई थी। लड़कियों के मुताबिक सुमित और उसके दोस्तों ने बीते दिन एक पार्टी रखी थी। जिसके चलते दोनों को सिविल लाइंस स्थित होटल में बुलाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए दोनों लड़कियां अल्लापुर पहुंची तो लड़के उन्हें रिसीव कर कार में बैठाकर चल दिए। रास्ते में कोल्ड ड्रिंक और बीयर में कुछ मिलाकर लड़कों ने दोनों को पिला दिया। इससे एक लड़की बेहोश हो गई और कार में ही लड़के दोनों सहेलियों के साथ अश्लीलता करने लगे।

See also  बेसिक शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच का आदेश,क्या होगी कार्यवाही, जानिए क्या है पूरा मामला
Share This Article
Leave a comment