देवरिया: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बंसहिया के पास शुक्रवार तड़के एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने हत्या के बाद स्वयं पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भोर में एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने बंसहिया के पास एक महिला की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। महिला का शव नहर के किनारे धान के खेत में मिला, जहां सिर को कूंच दिया गया था और शरीर पर चाकू से भी हमले किए गए थे। मृतक महिला की पहचान सरिता दुबे, पत्नी स्व.नीतेश उर्फ डब्लू निवासी रामपुर दुबे थाना महुआडीह के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमों को भेजा है। सीओ रुद्रपुर, अंशुमन श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि महिला की हत्या की गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अभी हत्या के कारणों को लेकर विस्तृत जानकारी देने से बच रही है।
इस सनसनीखेज घटना की सूचना फैलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई है। पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटा रही है और मामले की तहकीकात कर रही है।