UP Crime News: सूटकेस में मिली लाश का खुलासा: पिता ने ही अपनी बेटी की हत्या कर शव को एक्सप्रेसवे पर फेंका था

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
मृतका आयुषी

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर कृषि अनुसंधान केंद्र के पास लाल रंग के सूटकेस में खून से लथपथ मिलीशव दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोड़बंद गांव की रहने वाली आयुषी यादव (21) की थी। जिसकी हत्या उसके पिता ने ही की थी और शव को एक्सप्रेस वे पर फेंक दिया था। रविवार देर रात पुलिस की पूछताछ में पिता ने स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी इकलौती बेटी की गोली मारकर हत्या की थी।

आपको बता दें कि मथुरा जिले के राया थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 108 पर एक लाल रंग के ट्रॉली बैग में शुक्रवार (18 नवंबर) को एक युवती का शव मिला था। उसकी बाईं छाती में गोली का निशान था। सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान और चेहरे पर खून के निशान बेरहमी से हत्या करने की तरफ इशारा कर रहे थे। मृतका की शिनाख्त और हत्या के खुलासे के लिए आठ टीमें लगी हुई थीं।

See also  रिश्वत नहीं दी तो काटा कनेक्शन- बिजली महकमें के 3 अफसर सस्पेंड

UP Crime News: दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले दो सगे भाई बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक सिपाही घायल

पति पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला करने वालों में दो गिरफ्तार कर जेल भेजे एक हुआ फरार

Agra Crime : दो बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार

आखिरकार शव मिलने के 48 घंटे बाद पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब एक अज्ञात फोन ने पुलिस को बताया गया कि मृतका दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के गांव मोड़बंद की रहने वाली आयुषी यादव है। पुलिस की दो टीमों ने पहुंचकर परिजन ने पूछताछ की। फोटो का मिलान करते हुए स्वॉट टीम और राया पुलिस मां, भाई और पिता को लेकर पोस्टमार्टम गृह पर पहुंची। रविवार की देर शाम युवती की मां ब्रजबाला और उसके भाई आयुष ने पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचकर शव की पहचान की।

See also  Mathura News: नगर आयुक्त ने लिया गोद तो प्राथमिक विद्यालय का हुआ कायाकल्प

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले आयुषी यादव अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी,17 नवंबर को जैसे ही वह घर आई तो पिता नितेश यादव ने अपना आपा खो दिया। और घर में ही 17 नवंबर दोपहर को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद रात में अपनी ही गाड़ी से लाकर शव को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फेंक दिया था । कार्यवाहक एसएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मां और भाई ने मृतका की पहचान कर ली है।

महिलामित्र से मिलने आये पुलिसकर्मी को पत्नी ने पकड़ा

See also  आगरा में सदरवन नाला: भूमाफिया का कब्ज़ा, सिंचाई विभाग की उदासीनता

Agra Crime News: रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर के साथ हुआ फ्रॉड, एटीएम बदल निकाले लाखों, मशीन में कार्ड फंसा और निकल गए रुपए

See also  आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज में मिल रही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment