अमरोहा। बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। टीवी देखते-देखते जमीन पर गिरे राज्य मंत्री के बेहोश बेटे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पूर्व मंत्री के इकलौता पुत्र था क्रांति उर्फ पिंटू
अमरोहा के जोया मार्ग पर स्थित चिड़िया बाग में बहुजन समाज पार्टी के वर्तमान अमरोहा जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह का इकलौता बेटा क्रांति उर्फ पिंटू बुधवार की देर रात अपने घर पर परिवार जनों के साथ टीवी देख रहे थे। स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात क्रांति उर्फ पिंटू के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह अचानक बेड से जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और जमीन पर गिरे कांति को उठाकर एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर पर पसरा मरघटी सन्नाटा
इकलौते बेटे की मौत के बाद बसपा जिला अध्यक्ष के घर पर मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य दलों के नेता परिवार को ढांढस बंधाने को पहुंच रहे हैं।