UP: प्रेम प्रसंग में युवती ने पिया जहर, युवक ने फंदा लगा दी जान

UP: प्रेम प्रसंग में युवती ने पिया जहर, युवक ने फंदा लगा दी जान

Faizan Khan
3 Min Read

फर्रुखाबाद जिले में प्रेम प्रसंग में एक ही कमरे में युवती और रिश्तेदार युवक ने जान दे दी। गुरुवार तड़के सुबह युवक का शव फंदे पर लटका देख घटना की जानकारी हुई। वहीं, युवती का शव जमीन पर पड़ा था। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। रिश्तेदार युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। एएसपी ने बताया प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव चुरसई निवासी रघुनाथ सिंह खेती करते हैं। बुधवार शाम करीब 5 बजे मेरापुर थाना के गांव अछरौड़ा निवासी रघुनाथ का भांजा अखिलेश (19) उनके घर पहुंचा। शाम को खाना खाकर रघुपाल के परिजन व अखिलेश सो गए। गुरुवार भोर करीब साढ़े 4 बजे अखिलेश सोकर उठे तो उन्होंने पुत्री रोशनी (18) को आवाज लगाई।

See also  आगरा में सपा ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती, समाजवाद के विचारों को किया गया नमन

जमीन पर पड़ी थी युवती, फंदे पर लटका था युवक

कोई जबाव न मिलने पर बिस्तर पर जाकर देखा तो रोशनी व अखिलेश नहीं थे। बाहर की ओर बने कमरे का दरवाजा खोला तो अखिलेश रस्सी के फंदे पर लटका मिला। उसी के पास जमीन पर रोशनी भी मृत अवस्था में पड़ी थी। यह देख रघुनाथ बिलखते चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसी भी आ गए।

घटना की सूचना अखिलेश के पिता विजय सिंह को फोन कर दी गई। विजय पत्नी ईश्वर देवी, पुत्र शिवम व मोहित के साथ घटनास्थल पहुंचे और बिलखने लगे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, राजपुताना चौकी प्रभारी आछेलाल पुलिस बल के साथ पहुंच गए और पूछताछ शुरू कर दी।

See also  ABVP ब्रजप्रांत का तीन दिवसीय 63 वां प्रांत अधिवेशन संपन्न

जहरीली दवा की आ रही थी महक 

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करीब 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। युवती के पास से जहरीली दवा की महक आ रही थी। ऐसे में अनुमान लगाया गया कि जहरीला पदार्थ पीने से उसकी मौत हुई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा दोनों का शव

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। एएसपी डॉ संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंच जांच व पूछताछ की। उन्होंने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर व युवती ने जहर पीकर आत्महत्या की सूचना मिली है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

See also  दाऊजी महाराज का खिचड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिवारों को इस बात की जानकारी थी और दोनों की शादी कराने की तैयारी चल रही थी। लेकिन, किसी कारणवश दोनों के परिवारों ने शादी का विरोध कर दिया। इससे दोनों युवक-युवती निराश हो गए और उन्होंने आत्महत्या का फैसला कर लिया।

See also  सदरवन नाला प्रकरण: मघटई तिराहा और मशहूर हलवाई दुकान के सामने अवैध कब्जा सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जा कर हो गया बिल्डिग और मार्केट का निर्माण
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment