UP News, गोंडा। । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में रिश्तों की सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं, जब एक 44 वर्षीय सास अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। उषा देवी नामक यह महिला अपनी बेटी की शादी तय होने के बाद उसके मंगेतर रामस्वरूप के साथ 25 अप्रैल को घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थीं। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर दोनों को खोज निकाला।
सगाई टूटी, रिश्तों में आया घिनौना मोड़
मिली जानकारी के अनुसार, उषा देवी की बेटी का विवाह बस्ती जिले के भुईरा गांव के रहने वाले रामस्वरूप के साथ तय हुआ था। दोनों परिवारों के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन अचानक रामस्वरूप ने अपनी होने वाली पत्नी से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इस बीच, उषा देवी और रामस्वरूप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे इस शर्मनाक हद तक पहुंच गया कि दोनों घर छोड़कर भाग गए।
लापता होने से मचा हड़कंप, खुला घिनौना राज
25 अप्रैल को उषा देवी बिना किसी को बताए घर से लापता हो गईं, जिसके बाद उनके पति किशन ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में उस वक्त सनसनीखेज मोड़ आया, जब जांच में पता चला कि उषा देवी अपनी ही बेटी के मंगेतर रामस्वरूप के साथ फरार हुई हैं। इस खुलासे से परिवार और गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से किया बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मोबाइल लोकेशन तथा अपने मुखबिर तंत्र की मदद से दोनों को 72 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। पूछताछ में उषा देवी ने अजीब बयान देते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह खुद से घर छोड़कर चली गई थीं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब वह अपने पति किशन के साथ ही रहना चाहती हैं और रामस्वरूप से कोई संबंध नहीं रखना चाहतीं।
बेटी की शादी दूसरी जगह तय
उषा देवी के पति किशन ने बताया कि इस शर्मनाक घटना के बाद उन्होंने अपनी बेटी की शादी 9 मई को किसी और युवक से तय कर दी है। उन्होंने अपनी पत्नी को मानसिक रूप से अस्थिर बताते हुए कहा कि वह अब परिवार के साथ सामान्य जीवन जीने को तैयार हैं। इस घटना ने रिश्तों की पवित्रता को कलंकित किया है और समाज में नैतिकता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
