UP News : ट्रक की चपेट में आने से सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत

Jagannath Prasad
1 Min Read
demo pic

भदोही। गोपीगंज के कोतवाली में तैनात एसआई नेमतुल्लाह की आज बुधवार की सुबह बाइक से अपने हल्का से लौटते समय ट्रक की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के तुर्रा गांव निवासी नेमतुल्लाह गोपीगंज के कोतवाली में एसआई पद पर तैनात थे, उन्हें नगर के हल्का नंबर एक की जिम्मेदारी मिली हुई थी।

बताया जा रहा है कि आज बुधवार की सुबह वे अपने हल्का से लौटने के दौरान अमवा स्थित मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आ गए, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।

See also  Agra News : दुष्कर्म के अभियुक्त की गिरफ्तारी के नाम अछनेरा पुलिस काट रही कन्नी

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश भारती, सीओ प्रभात राय सहित अन्य मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

See also  आगरा में हर घर नल योजना; जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक
Share This Article
Leave a comment