UP News : डकैतियों ने पुलिस के आला अफसरों की झांसी में और लखनऊ में बैठे बड़े अफसरों की नींद उड़ाई

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

झांसी । एक के बाद एक डकैती ने पुलिस के आला अफसरों की झांसी में और लखनऊ में बैठे बड़े अफसरों की नींद उड़ा दी है। बड़ी-बड़ी डकैतियां झांसी पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनती जा रही हैं। कुछ दिन पहले थाना तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में भी एक किसान के घर बड़ी डकैती के सभी बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये हैं, डकैती मैं गया कैश और सोने- चांदी के आभूषण बरामद नहीं हुए हैं। इसके बाद एक और बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम देकर पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।

डकैती की दूसरी बड़ी वारदात खैरी लुनावा गांव में हुई। जहां एक जैन परिवार के घर आधी रात के बाद 20 बदमाशों ने एक साथ धावा बोला। आधे बदमाश बाहर रेकी करते रहे। 8 बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और सबसे पहले बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर उनको जमकर लाठी-डंडे और तमंचे की बट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने सभी बंधक बनाए गए परिवार के सदस्यों से कैश और भारी मात्रा में सोने- चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने डकैती डालने के दौरान परिवार के सदस्यों के मोबाइल भी लूट लिए। ताकि वारदात के बाद परिवार के सदस्य पुलिस को या किसी अन्य को सूचना ने दे पाए।

See also  पिनाहट घाट चंबल नदी पर पैटून पुल पर रंगाई पुताई कार्य पुनः शुरू

इस वारदात के बाद जैसे ही मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई गांव में दहशत और सनसनी फैल गई। डकैती की सूचना मिलने पर सबसे पहले गुरसराय थाना अध्यक्ष के साथ पहुंचे। इसके बाद जिले के एसएसपी राजेश एस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां वारदात स्थल का एसएसपी राजेश एस ने खुद बारीकी से मुआयना किया।

पिटाई से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाबत एसएसपी राजेश का कहना है कि सनसनीखेज वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश थी, पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही खुलासा करके डकैती डालने वालों बदमाशों को जेल भेजने का काम करेगी। पुलिस के तीन टीमों के साथ-साथ स्वाट टीम को भी बदमाशों की शुरुआत प्रति के लिए लगा दिया गया है।

See also  स्वच्छ विरासत अभियान के तहत स्मारको में चला स्वच्छता अभियान उडायी पतंग

See also  शादी में तलवारों की चमक, 60 घायल! दूल्हा-दुल्हन की शादी अधर में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.