उप्र पुलिस के दरोगा ने विभाग को किया शर्मशार: महिला की मदद के बहाने उसकी इज्जत लूटी, बताने पर जान से मारने की धमकी दी

Faizan Khan
3 Min Read

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एक दरोगा ने मदद के बहाने एक महिला को कार से ले गया और फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया। महिला ने इसके खिलाफ विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। महिला की शिकायत पर सरायमरेज पुलिस ने जंघई चौकी के इंचार्ज सुधीर पांडेय के खिलाफ साजिश, छेड़खानी, रेप, धमकी, और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक एक दिन, महिला को कोई व्यक्ति बार-बार फोन करके परेशान कर रहा था। उसके पति बाहर काम करते थे। महिला बार-बार फोन आने से परेशान हो गई और पुलिस चौकी में जाकर उसने शिकायत की। इस पर जंघई चौकी के इंचार्ज सुधीर पांडेय ने उसकी शिकायती पत्र को लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। चौकी इंचार्ज ने गांव के ही अर्जुन, सभाजीत, और संतोष पांडेय के साथ मिलकर साजिश रची और 21 सितंबर की शाम 6 बजे महिला को पुलिस चौकी बुलाया।

See also  विभिन्न समस्याओं को लेकर आशा एवं संगिनियों ने की बैठक, 24 जून को जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा सामूहिक ज्ञापन

चौकी इंचार्ज ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का नाम भदोही का था। उसकी पहचान के लिए दरोगा निजी कार से महिला को भदोही ले गया। आरोप है कि दुर्गागंज के पास उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया और उसके साथ रेप किया। दरोगा ने शराब पी रखी थी। उधर से लौटते समय, उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई और महिला के सिर पर चोट आई। मौके पर पहुंची भदोही पुलिस ने महिला को मदद की और पीड़ित को पुलिस चौकी भेज दिया।

वहीं, इस घटना के बाद सुधीर पांडेय, अर्जुन, और सभाजीत ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो उनको बुरा अंजाम होगा। महिला ने घर आकर किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन सिर पर लगी चोट देखकर आसपास के लोगों को जानकारी हो गई। आखिर में, महिला ने आला अधिकारियों के पास जाकर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद चौकी प्रभारी समेत चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल जाँच कराया गया।

See also  UP: झांसी के पीपुल्स पब में हंगामा; पार्टी के दौरान मारपीट, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *