UP पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती: लगभग 60 हजार पदों की चयन प्रक्रिया में होंगे ये बदलाव, इन जिलों में होगा फिजिकल

MD Khan
By MD Khan
2 Min Read

UP पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती: लगभग 60 हजार पदों की चयन प्रक्रिया में होंगे ये बदलाव, इन जिलों में होगा फिजिकल

UP Police Recruitment Latest News: लगभग 14 कंपनियां उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को करने के लिए आगे आई हैं। इससे पहले कंपनियां पेपर लीक और सॉल्वर गैंग के डर से जो कंपनियां परीक्षा कराने को तैयार नहीं हो रही थी।

UP Police Constable, SI Recruitment Latest News : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग 5 साल बाद एक बार फिर सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने लगभग 60,000 पदों पर होने वाली इस सबसे बड़ी भर्ती के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

See also  नौकरियों का अवसर: रोजगार मेले से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका

पद के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए भर्ती बोर्ड से 14 कंपनियां ने संपर्क किया है। कंपनी के बैकग्राउंड को चेक करने के बाद जल्द परीक्षा कराने का नोटिफिकेशन जारी होगा।

UP Police में भरे जाएंगे कॉन्स्टेबल के 52000 से ज्यादा पद

साल 2018 के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में लगा है। इनमें कॉन्स्टेबल के 52699 पद, सब इंस्पेक्टर के 2469 और जेल वार्डर के 2833 पद शामिल होंगे। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता हैं।

See also  कश्मीर में कई जगह पारा माइनस पहलगाम में 3.4 डिग्री नीचे

चयन प्रक्रिया में होगा बदलाव

योग्य आवेकों का चयन करने के लिए परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन होगी। यानी बीती परीक्षाओं की तरह हाइब्रिड मोड पर परीक्षा नहीं होगी। कहा जा रहा है कि सिपाही और जेल वार्डर के पद पर ऑफलाइन मोड में ही परीक्षा होगी, जबकि सब इंस्पेक्टर और कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा पर विचार किया जा रहा है।

See also  चैनलों पर साम्प्रदायिक मुद्दों पर बहस से बचें : अखिलेश
Share This Article
Leave a comment