UP : रविवार को होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यपाल आनंदी पटेल के साथ योगी की मुलाकात

UP : रविवार को होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, राज्यपाल आनंदी पटेल के साथ योगी की मुलाकात

Rajesh kumar
2 Min Read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बनने की बाट जोह रहे नेताओं के इंतजार को खत्म करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि और दिन का भी ऐलान कर दिया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार में पांच चेहरों को जगह दी जा सकती है, जिनमें दो कैबिनेट तथा तीन राज्य मंत्री बनाए जाएंगे।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल के साथ मुलाकात करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गंभीरता से चर्चा की। जानकारी मिल रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल को मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं की लिस्ट भी सौंपी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से बनाए गए बड़े मास्टर प्लान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभी सहयोगी दलों को अब संतुष्ट करने के लिए उनके नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

See also  खुशखबरी ! Facebook-Instagram पर रील बनाने वालों को मिलेंगे पांच लाख; यूट्यूबर्स को मिलेंगे 8 लाख रुपये; योगी सरकार ने डिजिटल मीडिया नीति को मंजूरी दी

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट का विस्तार रविवार की सवेरे 11:00 बजे किया जाएगा। जिसमें ओमप्रकाश राजभर के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान एवं राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

जानकारी मिल रही है कि ओमप्रकाश राजभर एवं दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा और राष्ट्रीय लोकदल के कोटे से एक विधायक को राज्य मंत्री के तौर पर लाल बत्ती दी जाएगी। इसके साथ ही किसी अन्य चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

See also  Mainpuri News: बुलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट व फायरिंग
Share This Article
3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement