किरावली। फतेहपुर सीकरी के टीकरी गांव में सरकार की खाद्य सुरक्षा गारंटी पर राशन डीलर ने ‘कैंची’ चला दी है। गरीबों का निवाला काटने वाले इस डीलर के खिलाफ अब गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने डीलर की पोल खोल दी, जिसमें साफ दिखाया गया कि कार्ड पर 40 किलो राशन अंकित है लेकिन हाथ में सिर्फ 30 किलो का कट्टा ही थमाया जा रहा है।
‘न्याय चाहिए, राशन नहीं कटौती’ – ग्रामीणों की हुंकार
शनिवार को गांव के आधा दर्जन से ज्यादा कार्ड धारक लामबंद होकर डीलर के खिलाफ खुलकर सामने आ गए। उनका कहना है कि महीनों से यह गड़बड़ी चल रही है, लेकिन दबंगई और डर के कारण लोग चुप रहते थे। लेकिन इस बार ग्रामीणों ने एलान कर दिया – “अब एक दाना भी कटने नहीं देंगे। राशन पूरा चाहिए, वरना डीलर की दुकान बंद करवाकर रहेंगे।”
‘गोदाम से ही होती है बंदरबांट’ – सूत्रों का बड़ा खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, यह भ्रष्टाचार सिर्फ राशन की दुकान तक सीमित नहीं है। गोदाम से माल उठते ही खेल शुरू हो जाता है। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से राशन की कटौती की जाती है और कार्ड धारकों तक पहुंचते-पहुंचते यह घटतौली और बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यह खेल तब तक नहीं रुकेगा जब तक आपूर्ति विभाग में सफाई नहीं होगी।
प्रशासन हरकत में – जांच का आश्वासन
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा – “टीकरी गांव के मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक पहुंचेगी और राशन डीलर के भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।