नगर शिक्षा अधिकारी की धमकी से बीमार हुईं प्रधानाध्यापिका, अस्पताल में भर्ती
बीएसए आगरा की असंवेदनशीलता से बिगड़ रहे हालात
आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह का रवैया लगातार विवादों में बना हुआ है। उनके निरंकुश व्यवहार से शिक्षक और शिक्षक संगठन आक्रोशित हैं। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीते दिनों कंपोजिट विद्यालय नगला धनी की प्रधानाध्यापिका अरुणा सिंह जब विजय नगर स्थित कार्यालय पहुंचीं, तो नगर शिक्षा अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने स्टाफ के सामने जमकर डांटा और उन्हें कार्यालय से भगा दिया।
एक अन्य घटना कंपोजिट विद्यालय नाई की मंडी की है, जहां निरीक्षण के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका समीना बेगम को क्लास में जाने का निर्देश दिया। क्लास में शिक्षामित्रों और बच्चों के सामने नगर शिक्षा अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में कहा, “मैं देखूंगा कि तुम यहां नौकरी कैसे करती हो, तुम्हारी सैलरी किसी भी कीमत पर नहीं लगने दूंगा।”
प्रधानाध्यापिका की तबियत बिगड़ी
नगर शिक्षा अधिकारी के व्यवहार से आहत समीना बेगम की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बीएसए को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि मानसिक तनाव के कारण अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार नगर शिक्षा अधिकारी होंगे।
विवादों का पुराना इतिहास
नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह पहले भी कई विवादों में रहे हैं:
1. अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला।
2. छात्रवृत्ति घोटाले में दोषियों को क्लीन चिट देने का आरोप।
3. एक शिक्षिका को नियम विरुद्ध अटैचमेंट देने का मामला।
4. प्रमुख जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन न करना।
बीएसए की भूमिका पर सवाल
बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शिक्षकों की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति के बावजूद बीएसए द्वारा उचित कदम न उठाए जाने से विभाग की साख पर बट्टा लग रहा है। मुख्यालय पर नियम विरुद्ध तैनात बाबुओं के सामने बीएसए की बेबसी स्पष्ट दिखती है।
शिक्षक संगठनों ने दी चेतावनी
शिक्षक संगठन यूटा ने नगर शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा है कि जल्द कार्रवाई न होने पर उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।