आगरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि के असली गर्भगृह में लड्डू गोपाल का जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जन्मदिन मनाने के प्रयास में हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने फरह टोल पर गिरफ्तार कर लिया।
मीरा राठौर, विपिन राठौर और राहुल सिंह श्री कृष्ण जन्मभूमि के असली गर्भगृह को लड्डू गोपाल और गंगाजल से पवित्र करने के लिए यात्रा पर थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें फरह टोल पर रोक लिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता टोल पर ही बैठ गए और जन्मभूमि पर जाने की जिद पर अड़े रहे।
मीरा राठौर ने कहा, “क्या अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का जन्मदिन भी नहीं मना सकते? पुलिस ने तानाशाही तरीके से हमें रोका है और हमारे अधिकारों का उल्लंघन किया है।”
फिलहाल, हिंदू महासभा की महिला जिला अध्यक्ष मीरा राठौर को मथुरा के महिला थाना में रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे श्री कृष्ण जन्मभूमि के असली गर्भगृह में ही जन्मदिन मनाएंगे।