झांसी, सुल्तान आब्दी: उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की झांसी इकाई ने आगामी अगस्त माह में एक युवा कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह सम्मेलन सभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होगा, जिसमें 35 वर्ष तक की आयु के युवा कवि अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे।
यह घोषणा रसबहार कॉलोनी स्थित पी के भटनागर के आवास पर आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी में की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सी बी राय ‘तरुण’ ने की, जबकि वरिष्ठ कवि सत्य प्रकाश ताम्रकार ‘सत्य’ मुख्य अतिथि रहे।
काव्य गोष्ठी में उपस्थित सभी कवियों ने अपनी शानदार रचनाओं का वाचन किया। इसमें पी के खरे, संजय राष्ट्रवादी, देवेन्द्र नटखट, श्रीमती नेहा चाचरा बहल ‘चाहत’, अर्जुन सिंह ‘चांद’, वैभव दुबे, पी के भटनागर, सी बी राय ‘तरुण’, और सत्य प्रकाश ताम्रकार ‘सत्य’ सहित कई प्रमुख साहित्यकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभा के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद युवा कवि सम्मेलन के आयोजन पर सहमति बनी।
गोष्ठी के अंत में पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे (छत्तीसगढ़), ओजस्वी कवि सुरेश फक्कड़ (उन्नाव, उत्तर प्रदेश) और गया प्रसाद शुक्ल ‘अबोध’ के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा गीतकार वैभव दुबे ने किया, और आभार प्रदर्शन पी के भटनागर ने किया।
